विधवा भाभी के साथ अनैतिक संबंध, 1 साल से कर रहा था दैहिक शोषण , महिला से बच्चा पैदा हुआ , अमित सिंह के नेतृत्व में आरोपी को सलाखों के पीछे भेजा ।।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20210520 WA0022

विगत 1 साल पहले से आरोपी हेमलाल मालाकार पिता नत्थू मालाकार निवासी भालुमार जो अपनी विधवा भाभी के साथ अवैध संबंध बना के गर्भवती कर दिया है। महिला से 1 बच्चा भी हुआ है । जानकारी अनुसार विधवा के पति की लगभग 14 से 15 वर्ष पहले दुर्घटना से मृत्यु हो गई है । प्रार्थी महिला ससुराल में ही रहते हुए जीवन यापन करती है । जिसका फायदा उठा कर देवर हेमलाल मालाकार ने दबाव बना कर साल भर से अवैध संबंध बना रहा था । महिला की शिकायत पर घरघोड़ा थाना में अपराध घरघोड़ा थाना अपराध क्र 96/21 धारा 376 दर्ज किया गया था । आरोपी पिछले काफी दिनों से चकमा दे रहा था किंतु थाना प्रभारी अमित सिंह व टीम को ज्यादा दिन तक धोखा नही दे पाया , थाना प्रभारी अमित सिंह द्वारा आरोपी को पकड़ने के लिए एएसआई  राजेश कुमार मिश्रा, उद्धव पटेल , भानु चन्द्र , बिरेन्द्र भगत ,नंदू पैंकरा की टीम बनाई गई । जाल बिछा कर आरोपी को उसके घर में घेराबंदी किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर के जेल भेजा गया ।


Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment