डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय कि रिपोर्ट
तमता – मंगलवार रात करीब 2 बजे की घटना बताई जा रही है lपत्थलगांव थाना छेत्र के ग्राम पंचायत तमता के बथान पारा निवासी मृतिका कुमारी शिव कांति चौहान 22 पिता मदन चौहान की परिजनों ने बताया कि मंगलवार रात को शिव कांति चौहान खाना खा कर सो रहि थी तभी अचानक एक बजे रात को उसके कमरे से आवाज आई और तभी उसके परिवार के लोग जग गए और देखा की उसके शरीर में दर्द सुरू हो गया था और मुंह से झाग निकल रहा था तभी घर वालों ने तुरंत रात में ही निजी वाहन से पत्थलगांव सिविल असपताल पहुचाया गया जहां उपचार के दौरान कुछ देर बाद युवती की मृत्यु हो गई lफिल हाल खबर लिखने तक मृतिका का पोस्टमार्टम नहि हो पाया थावही डॉक्टर बीएमओ जेम्स मिंज इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि कल दो गांव के परिजनों द्वारा सर्प दंश के मामले को लेकर उन्होंने अस्पताल लाया गया था एवं शरीर पर अधिक जहर फैलने के कारण इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई क्षेत्र के लोगों को सतर्कता बरतने की अपील करते हुए उन्होंने कहा है कि सर्प दंश के बढ़ रहे हैं मामलों को लेकर क्षेत्र में सघन अभियान चलाया जा रहा है और लोगों को पैदल न चलने एवं जंगल के क्षेत्र में खाली पैर विचरण न करने और जमीन पर ना सोने को कहा गया है सांप के काटे जाने पर मरीज को तत्काल सिविल अस्पताल लेकर आए