घरघोड़ा के लोकप्रिय डॉ जे पी जायसवाल का निधन ….

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20210604 085458

घरघोड़ा के लोगो के दिलो में अपनी छाप छोड़ने वाले  35 से 40 वर्षो तक निरंतर क्षेत्र के लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देते हुए  सामाजिक कार्यो में भी अपना अमूल्य योगदान दिया, डॉ जे पी जायसवाल की स्वास्थ्य खराब होने की वजह से कल रात रायगढ़ कोतरा रॉड निवास में निधन हो गया । कॉरोना काल शुरू होने से पहले स्वास्थ्य गत कारणों से घरघोड़ा आना बंद कर दिए थे , क्षेत्र में लगातार 35 वर्षो से स्वास्थ्य सेवा  देने से लोगो मे लोकप्रिय डॉ जायसवाल के नाम से जाने जाते थे। लगभग 10 वर्षों से रायगढ़ से आना जाना करते हुए भी घरघोड़ा से जुड़े रहे, आज उनके निधन की खबर से नगर में शोक का माहौल बना दिया है ।


Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment