घरघोड़ा के लोगो के दिलो में अपनी छाप छोड़ने वाले 35 से 40 वर्षो तक निरंतर क्षेत्र के लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देते हुए सामाजिक कार्यो में भी अपना अमूल्य योगदान दिया, डॉ जे पी जायसवाल की स्वास्थ्य खराब होने की वजह से कल रात रायगढ़ कोतरा रॉड निवास में निधन हो गया । कॉरोना काल शुरू होने से पहले स्वास्थ्य गत कारणों से घरघोड़ा आना बंद कर दिए थे , क्षेत्र में लगातार 35 वर्षो से स्वास्थ्य सेवा देने से लोगो मे लोकप्रिय डॉ जायसवाल के नाम से जाने जाते थे। लगभग 10 वर्षों से रायगढ़ से आना जाना करते हुए भी घरघोड़ा से जुड़े रहे, आज उनके निधन की खबर से नगर में शोक का माहौल बना दिया है ।
घरघोड़ा के लोकप्रिय डॉ जे पी जायसवाल का निधन ….
Published On: June 4, 2021 10:09 am