


विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दिनांक 05.06.2021 को घरघोड़ा के गौठानों में वृक्षारोपण का विशेष कार्यक्रम रखा गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद कार्यक्रम अधिकारी प्रफुल्ल किन्डो द्वारा जनपद CEO CL सिदार सर के मार्गदर्शन में की गई ।गौठान भेंड्रा में जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुभद्रा राठिया, जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती ममता अशोक पंडा जी के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । गौठान फगुरम में जनपद सदस्य लता खुंटे जी के द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के उदाहरण दिए ।बिहान SHG एरिया कोर्डिनेटर शिखा साहू , AK जांगड़े PRP दीदियाँ मैके पर उपस्थित देकर समूहों का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम में बिहान SHG समूह एवं BRLF का टीम विशेष योगदान रहा ।


