क्षेत्र में बढ़ते शराब खोरी के देखते हुए लगाम लगाने के लिए घरघोड़ा थाना प्रभारी अमित सिंह के निर्देश में दिनाँक 7/6/21 को पेट्रोलिंग पुलिस को ग्राम पंचायत अमलीडीह के सुनील कुमार पंडा द्वारा अवैध शराब बेचने की सूचना मिली जिस पर थाना प्रभारी के दिशानिर्देश पर एएसआई – चंदन सिंह नेताम ने अपनी टीम के साथ सुनील कुमार पंडा को पकड़ने गए और घेराबंदी करके आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की।
आरोपी सुनील के खिलाफ अप. न. 153/21 धारा 34 (2) 59 ( क) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। आरोपी सुनील कुमार पंडा मुरलीधर पंडा 40 वर्ष निवासी अंलीडीह थाना घरघोडा से 20 लिटर महुआ शराब कीमती 2000/ रु जब्त किया गया, आरोपी सुनील कुमार पंडा पर आबकारी अधिनियम की कार्यवाही करते हुए रिमांड पर भेजा गया ।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।