घरघोड़ा:- पर्यावरणीय जागरूकता को लेकर घरघोड़ा विकासखण्ड के ग्राम अमलीडीह के गोठान में सामाजिक नव युवकों ने अपनी सहभागिता निभाते हुए पौध रोपण का कार्य किया, जिसका संयोजक अशोक पंडा एवं सत्यजीत शर्मा ने किया। इस अवसर पर ग्राम अमलीडीह से राजीव पंडा , सुभाष पंडा , अजय होता, अविनाश होता, राजेश पंडा, अमित पंडा एवं घरघोड़ा से विजय पंडा , राहुल पंडा , आलोक पंडा , शैलेश शर्मा आदि प्रमुख रूप से शामिल थे। शैलेश शर्मा ने बताया कि इस प्रकार के सामूहिक कार्य तहसील मुख्यालय में भी यथाशीघ्र आयोजित किए जावेंगे , जिसमे भाग लेने की अपील की। पौधरोपित करने के पश्चात स्वल्पाहार का कार्यक्रम आयोजन करते हुए युवा जागरूकता सम्बन्धी चर्चा किए गए।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।