रायगढ़:- भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष मा. विष्णुदेव साय जी, एवं भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष मा. नवीन मार्कंडेय जी, जिला- अध्यक्ष मा.उमेश अग्रवाल जी,अनु.जाति मोर्चा के जिला प्रभारी आदरणीय पुनीत राम चौहान जी,सह प्रभारी प्रदीप सृंगी जी, अनु.जाति.मोर्चा.के जिला-अध्यक्ष श्री मोहन कुर्रे जी, के निर्देशानुसार रायगढ़ जिला के 5 विधान सभा के 31 मण्डल की अनु.जाति.मोर्चा का प्रभारी सूची जारी की, सभी कार्यकर्ताओं में हर्ष है!
सारंगढ़ विधानसभा में कमलेश कुमार चौहान को बरमकेला मंडल का प्रभारी नियुक्त किये जाने पर पार्टी एव क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर है, कमलेश कुमार चौहान ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं , एवं क्षेत्र वासियों को हार्दिक बधाई देते हुए धन्यवाद अर्पित किया, कहा कि पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है, मैं पार्टी के प्रति हर पल समर्पण रहूँगा! कमलेश चौहान भाजपा अनु.जाति मोर्चा मे जिला मीडिया प्रभारी के पद पर है!