कार में अवैध शराब की तस्करी कर रहा युवक नही बच सका अमित सिंह के चंगुल से ….घरघोड़ा पुलिस की कार्यवाही !! !!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
IMG 20210814 WA0029


आज दिन दहाड़े वाहन रिनाल्ड क्वीड कार क्र. सीजी-13- यु.एच.-8851 में अवैध शराब परिवहन किये जाने की मुखबीर सूचना पर निरी. अमित सिंह थाना प्रभारी घरघोडा के निर्देषानुसार प्र.आर. डोलनारायण साव, आर. पुरूषोत्तम सिदार, आर. विरेन्द्र भगत, आर. भानुप्रताप चंद्रा द्वारा कोटरीमाल रायकेरा चैक पास नाकाबंदी कर उक्त वाहन को घरघोडा तरफ से आते रोक कर चेक किया गया जो डिक्की में एक प्लास्टिक बोरी में अंग्रेजी शराब गोल्डन गोवा 180 एम.एल. वाली 40 नग, एक प्लास्टिक बोरी में देषी मंदिरा प्लेन 180 एम.एल. वाली 40 नग कुल 80 नग शराब 14.4 लीटर कीमति 8000 रूपये रखा मिलने पर वाहन चालक मुकेष साहू पिता चक्रधर साहू उम्र 27 वर्ष नि. कोनपारा थाना घरघोड़ा से पूछताछ किया गया जो उक्त शराब को अवैध रूप से बिक्री करने हेतु परिवहन करना बताया जिससे धारा 34(2)59(क) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही करते हुए उक्त शराब एवं घटना में प्रयुक्त वाहन को जप्त कर आरोपी मुकेष साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

R.O. No. 13098/21


R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment