इस गंभीर कोरोना काल मे घरघोड़ा विकास खंड के लोगों के स्वास्थ्य को लेकर आरएचओ रोहित कुमार डनसेना ने दूरस्थ ग्रामीण अंचल के साथ पूरे क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। खंड चिकित्सा अधिकारी घरघोड़ा द्वारा इन्हें करोनाकाल में सह काल सेंटर की जवाबदारी दी गई थी, जिसे रोहित कुमार डनसेना ने बखूबी निभाया है। जिसके परिणामस्वरूप आज स्वतंत्रता दिवस पर्व के अवसर पर मिनी स्टेडियम में आयोजित समारोह में श्री डनसेना को प्रदेश के कृषि मंत्री व रायगढ़ जिले के प्रभारी मंत्री रविन्द्र चौबे तथा जिले में कॉरोना जैसी विकट महामारी को लेकर सदैव सतर्कता बरतने के साथ संजीदगी से लगाम लगाने वाले संवेदनशील कलेक्टर भीम सिंह के हाथों सम्मानित किया गया।
श्री डनसेना को सम्मानित किए जाने से पूरे घरघोड़ा क्षेत्र के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है व उन्हें बधाइयाँ दी हैं।