
जिला पंचायत सदस्य संतोष राठिया के स्थानीय समस्याओं को लेकर 117 सूत्रीय मांगों को लेकर पदयात्रा के आहवान में हजारों की संख्या में क्षेत्र के ग्रामीण शामिल हुए । एसईसीएल के जामपाली खदान से माँ दुर्गा की पूजा कर पदयात्रा की शुरुआत किया , जैसे जैसे पदयात्रा जामपाली से घरघोड़ा के लिए निकली बारिश , खराब सड़क में भरे पानी मे लोग खुले दिल से साथ चलकर संतोष को अपना समर्थन दे रहे थे , रास्ते मे पड़ने वाले गाँव कुड़मकेला , फगुरम , टेरम मे संतोष का फूलमालाओं से स्वागत किया गया , ज्ञापन में प्रमुख रूप से सड़क निर्माण, अपेक्स बैंक की शाखा घरघोड़ा में खोलने, बिजली कटौती बन्द करने, एनटीपीसी और एसईसीएल में स्थानीय लोगो को रोजगार, कया में मंडी स्थापना सहित पुल, पुलिया, सड़क, मंच,नाली जैसे मूलभूत समस्या को लेकर प्रमुख मांग है पदयात्रा में 42 पंचायत की समस्या का मांगपत्र होने से लोगो ने पदयात्रा में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। लोगो मे क्षेत्र की समस्या के लिए भारी गुस्सा देखने को मिला।

संतोष राठिया के साथ जन समूह ने घरघोड़ा एसडीएम कार्यालय पहुचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया ।
सन्तोष के इस पदयात्रा को राजनैतिक नजरिये से स्थानीय नेताओ द्वारा इस कार्यक्रम को शक्ति प्रदर्शन के रूप में भी देखा जा रहा है। घरघोड़ा स्तर में स्थानीय समस्या को लेकर संतोष राठिया के नेतृत्व में बहुत दिनों बाद हजारो की संख्या लोगों ने घरघोड़ा मुख्यालय में प्रदर्शन कर अपनी ताकत दिखाई ।
क्षेत्र के दो दर्जन से जनप्रतिनिधि सरपंच, बी डी सी, पंच ग्रामीण महिला पुरुष युवा हजारों की संख्या में शामिल हुए

