
आज SAGES घरघोड़ा में जिला शिक्षा अधिकारी का आकस्मिक दौरा कार्यक्रम हुआ जिसमें भवन एवं अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया । शिक्षाधिकारी द्वारा SAGES के शिक्षकों की बैठक ली गयी और अध्यापन की जानकारी लेकर उन्हें शिक्षण के सम्बंध में टिप्स दिए गए ।

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा SAGES के शिक्षकों द्वारा शाला प्रारम्भ होने के बाद से किये जा रहे अध्यापन पर सन्तुष्टि जताते हुए आगे और बेहतर प्रयास करने व क्वालिटी एजुकेशन पर फोकस करने निर्देश दिए गए साथ ही कम्प्यूटर क्लासेज, फिजिकल एक्टिविटी, प्रायोगिक कक्षाएं संचलन सम्बन्धी निर्देश भी दिए गए । जिला शिक्षा अधिकारी के साथ DMC श्री आर के देवांगन,जिला छात्रवृत्ति प्रभारी श्री एस जे कर्ण, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री के पी पटेल सहित विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षक उपस्थित रहे ।

