एनटीपीसी तलाईपाली के परियोजना प्रमुख रमेश खेर बने कार्यकारी निदेशक …. !!

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20210825 WA0018

एनटीपीसी लिमिटेड द्वारा तलाईपाली कोयला खनन् परियोजना के प्रमुख श्री रमेश खेर कार्यकारी निदेशक के रूप में पदोन्न्त किए गए है। श्री खेर मई 2019 से एनटीपीसी तलाईपाली मे परियोजना प्रमुख के रूप में अपनी सेवाए देते आ रहे है उनका कार्यकाल अनंत उपलब्धियों एवं सफलताओ से भरा हुआ तथा अत्यंत सराहनीय रहा है ।

लगभग 37 वर्षो के कार्यकाल में श्री खेर ने एनटीपीसी की विभिन्न परियोजनाओ एवं विभिन्न विभागों में अपनी सेवाएँ प्रदान की । खेर ने एनटीपीसी तलाईपाली कोयला खनन् परियोजना में शामिल होने के पूर्व एनटीपीसी की विद्युत परियोजनाओं विन्धायचल मेजा एवं केन्द्रीय कार्यालय में भी अपना बहुमूल्य योगदान दिया हें ।

खेर ने मेकनिकल इंजीनियरिंग मे बीएससी इंजीनियरिंग 1979 में एनआईटी राउरकेला से उत्तीर्ण किया था। तत्पश्चात 26 अगस्त 1984 में कार्यकारी प्रशिक्षु के रूप में एनटीपीसी मे कार्यभार ग्रहण किया। रमेश खेर की पदोन्नति से तलाईपाली कर्मचारियों में हर्ष एवं उत्साह की लहर है । सभी कर्मचारियों / सहयोगी संस्थायो ने इस अवसर पर श्री खेर को अपनी शुभकामनाए एवं बधाई प्रेषित किया । उक्त मौके को और भी यादगार बनाने के लिए सभी कर्मचारियो के बीच श्री रमेश खेर द्वारा केक भी काटा गया ।


खबर खुलेआम टीम की तरफ से परियोजना प्रमुख रमेश खेर को शुभकामनाएं ..  💐💐

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment