एनटीपीसी लिमिटेड द्वारा तलाईपाली कोयला खनन् परियोजना के प्रमुख श्री रमेश खेर कार्यकारी निदेशक के रूप में पदोन्न्त किए गए है। श्री खेर मई 2019 से एनटीपीसी तलाईपाली मे परियोजना प्रमुख के रूप में अपनी सेवाए देते आ रहे है उनका कार्यकाल अनंत उपलब्धियों एवं सफलताओ से भरा हुआ तथा अत्यंत सराहनीय रहा है ।
लगभग 37 वर्षो के कार्यकाल में श्री खेर ने एनटीपीसी की विभिन्न परियोजनाओ एवं विभिन्न विभागों में अपनी सेवाएँ प्रदान की । खेर ने एनटीपीसी तलाईपाली कोयला खनन् परियोजना में शामिल होने के पूर्व एनटीपीसी की विद्युत परियोजनाओं विन्धायचल मेजा एवं केन्द्रीय कार्यालय में भी अपना बहुमूल्य योगदान दिया हें ।
खेर ने मेकनिकल इंजीनियरिंग मे बीएससी इंजीनियरिंग 1979 में एनआईटी राउरकेला से उत्तीर्ण किया था। तत्पश्चात 26 अगस्त 1984 में कार्यकारी प्रशिक्षु के रूप में एनटीपीसी मे कार्यभार ग्रहण किया। रमेश खेर की पदोन्नति से तलाईपाली कर्मचारियों में हर्ष एवं उत्साह की लहर है । सभी कर्मचारियों / सहयोगी संस्थायो ने इस अवसर पर श्री खेर को अपनी शुभकामनाए एवं बधाई प्रेषित किया । उक्त मौके को और भी यादगार बनाने के लिए सभी कर्मचारियो के बीच श्री रमेश खेर द्वारा केक भी काटा गया ।
खबर खुलेआम टीम की तरफ से परियोजना प्रमुख रमेश खेर को शुभकामनाएं .. 💐💐