छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के पिता नंद कुमार बघेल के ब्राम्हणों के ऊपर लगातार किये जा रहे उल जुलूल टिप्पणियों के विरुद्ध अपना आक्रोश जाहिर करते हुए उत्कल ब्राम्हण समाज के कमलेश पण्डा ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि सीएम के पिता मर्यादा न लांघे, ब्राम्हण सदैव सर्वे भवन्तु सुखिनः के सिद्धांत पर चलते हैं और इस तरह की ओछी बयानबाजी कर नंद कुमार अपनी छोटी बुद्धि का परिचय दे रहे हैं । सस्ती लोकप्रियता हासिल करने हर मंच से नंद कुमार बघेल जिस तरह ब्राम्हणों के खिलाफ जहर उगला कर समाज को बांटने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं वो किसी भी दृष्टि में स्वीकार्य नही है ।
माफी मांगे बघेल नही तो होगा कड़ा विरोध ….
कमलेश पण्डा ने चेतावनी देते हुए कहा है की नंद कुमार बघेल ब्राम्हणों पर किये गए टिप्पणी को वापिस लेते हुए ब्राम्हणों से माफी मांगे अन्यथा सीएम के पिता नंद कुमार बघेल का विरोध सड़क से संसद तक किया जाएगा और उन्हें एहसास दिलाया जाएगा कि उनकी स्तरहीन सोच उनकी गिरी हुई मानसिकता के लिए छत्तीसगढ़ में कोई स्थान नही है ।