
घटना दिनांक 29/8 के शाम 4.00 बजे राम सिंह, परदेशी, त्रिलोचन, तिलक चारो एक साथ दुल्हा पहाड करील तोडने गये शाम तक वापस घर नही आने पर खोजबीन किये कोई पता नही चलने पर दिनांक 31.08.2021 को प्रार्थिया फुल कुमारी सिदार के लिखित रिपोर्ट पर गुम इंसान 32/21 कायम कर पता तलाश में लिया गया गुम इंसान राम सिंह के पता तलाश दौरान संदेही परदेशी पटेल, तिलक राम सिदार से पुछताछ की गई जो घटना दिनांक 29.08 को लांबडांड के पास विस्तारित रेल्वे लाईन ट्रेक के खम्भा में लगे रेल्वे विद्युत तार को चोरी करने का योजना बनाये और राम सिंह को रेल्वे विद्युत प्रवाहित तार को काटने खम्भा में चढने हेतु प्रोत्साहित कर रेल्वे ट्रेक खम्भा में विद्युत तार में बिजली करेंट प्रवाहित जानते हुये राम सिंह को रेल्वे ट्रेक खम्भा के तार को काटने चढाने से राम सिंह बिजली करेंट के चपेट में आने एवं जलने एवं नीचे गिरने से मृत्यु होने पर आरोपियों द्वारा मृतक के शव को रेल्वे ट्रेक से उठाकर खर्रीपतरा जंगल घरघोडी में लाकर गढढे में दफना देना पाये जाने से मर्ग क्र. 85/21 धारा 174 जाफौ कायम कर जांच पंचनामा कार्यावाही दौरान आरोपियों के द्वारा मृतक को बिजली खम्भा में बिजली करेंट प्रवाहित जानते हुये मृतक को तार काटने खम्भा में चढाने एवं बिजली करेंट प्रवाहित तार को मृतक पकड लेने एवं करेंट के चिंगारी गिरने एवं मृतक के शरीर में पडने पुरे शरीर जलने एवं जमीन में गिरने से चेहरा में चोट आने मृत्यु होने से आरोपीयों द्वारा साक्ष्य छुपाने मृतक के शव को रेल्वे ट्रेक से उठाकर जंगल में लाकर शव को दफनाने अपराध धारा सदर का घटित होना पाये जाने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान गवाहों के कथन, घटनास्थल निरीक्षण कर अपराध का घटित होना पाये जाने से आरोपीयों परदेशी पटेल पिता तीजराम पटेल उम्र 32 वर्ष, तिलक राम सिदार पिता दुबराज सिदार उम्र 45 वर्ष, त्रिलोचन राठिया पिता हरि सिंह राठिया उम्र 35 वर्ष, सभी साकिनान बेलडीपा घरघोडी, थाना घरघोडा जिला रायगढ छ.ग. को तलब कर बारीकी से पुछताछ करने पर अपराध का घटित करना कबुल किये आरोपीयों को दिनांक 06.09.21 को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया ।

कार्यवाही में मुख्य रूप से थाना प्रभारी – अमित सिंह , एसआई – एडमोंड खेस , एएसआई – चंदन सिंह नेताम , प्राआर – मनोज मरावी , आर . नंदू पैंकरा , नरेंद पैंकरा , खगेश्वर नेताम , दीपक भगत , वीरेंद्र भगत शामिल रहे ।।

