बिग ब्रेकिंग :- खरसिया के स्काई एलॉयज़ पॉवर प्लांट में भीषण हादसा … दो मरे कई गंभीर / बढ़ सकती है मृतकों की संख्या ….. !!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
1631453636479

चपले टेमटेमा स्थित स्काई एलॉयज़ पॉवर प्लांट में आज 12 सितम्बर की सुबह हुआ भीषण हादसा

R.O. No. 13098/21


प्लांट के अंदर काम कर रहे मजदूरों पर सेलो टैंक गिरने की घटना


हादसे के वक़्त सेलो टैंक के नीचे वेल्डिंग और गैस कटिंग कार्य मजदूरों के द्वारा किया जा रहा था। इसी समय सेलो टैंक भरभराकर नीचे गिर गया जिसकी चपेट में कार्यरत मजदूर आ गए , काम कर रहे लोगों के द्वारा और भी दो लोगों के फंसे होने की जानकारी दी जा रही है, जिन्हे निकालने के लिए रेस्क्यू किया जा रहा है । अभी मृतक और घायलों का नाम सामने नहीं आया है , हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे…


घटनास्थल पर बढ़ते तनाव के मद्देनजर रायगढ़ से अतिरिक्त बल मौके पर रवाना…


इस संबंध में खरसिया थाना प्रभारी ने बताया कि स्काई एलॉयज़ पॉवर प्लांट में भारी भरकम लोहे का सेलो टैंक अचानक गिर गया जिसकी चपेट में नीचे काम कर रहे मजदूर आ गये। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची हुई है। जहां पूर्व में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी बाद में एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति ने भी दम तोड़ दिया।। जिसका शव बाहर निकाल लिया गया है। घायल लोगों को बाहर निकाल कर गंभीर अवस्था में अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल अभी टैंक के नीचे कितने मजदूर फंसे हुए हैं इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पायी है। मौत के आंकड़े बढ़ने की आशंका ज़ाहिर की जा रही है।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment