तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार को चपेट में लिया, बाइक सवार महिला की हुई मौके पर मौत !!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
IMG 20210917 204334
अमरदीप चौहान तमनार की रिपोर्ट

तमनार क्षेत्र से एक दर्दनाक सड़़क दुर्घटना की खबर सामने निकल कर आ रही है, जहां पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने मोटर साइकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया है, बताया जा रहा मोटर साइकिल में सवार महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। दुर्घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीणों ने तत्काल तमनार पुलिस को सूचना दी जिसके पश्चात पुलिस मौके पर मौजूद है, दुर्घटना के पश्चात ट्रेलर चालक ट्रेलर लेकर फरार होता देख ग्रामीणों नें पीछा किया लेकिन पिछा करते देख ड्राइवर ट्रेलर छोड़़ फरार हो गया ।

R.O. No. 13098/21

बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल सवार से झिकाबहाल से गारे आ रहे थे, उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रेलर ने सरदार ढाबा के समीप हुंकराडीपा चौंक में अपनी चपेट में ले लिया । जहां मौके पर महिला की मौत हो गई। वहीं मोटरसाइकिल चालक घायल बताया जा रहा है जिसे इलाज के लिए तमनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर मर्ग कायम कर रही है।

आगे की जानकारी मिलने पर अपडेट कर दी जाएगी

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment