घरघोड़ा विद्युत विभाग ठेका कर्मचारियों ने कार्यपालन यंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

IMG 20210917 212741

R.O. No. 13098/21

घरघोड़ा के विद्युत विभाग के ठेका कर्मचारियों ने कार्यपालन यंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है जिसमें मुख्य मांग वेतन वृद्धि (  समान कार्य समान वेतन ) की मांग की गई है कर्मचारियों द्वारा छग स्टे डी पॉ कंपनी के सभी कार्य कराए जा रहे हैं जिसमें उच्च दाब निम्न दाब के साथ पेट्रोलिंग , ट्रांसफार्मर बदलने संबंधित सभी कार्य कराए जा रहे हैं बावजूद इसके नियमित संविदा कर्मचारियों और सभी ठेका कर्मचारियों के बीच वेतन विसंगति काफी अधिक है छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डी कंपनी के निर्देशानुसार सभी को कुशल श्रेणी के श्रमिक अंतर्गत प्रशिक्षण प्रदान किया गया है इसके बाद भी कुशल श्रेणी के श्रमिकों के बराबर मानदेय पारिश्रमिक नहीं दिया जा रहा है दुर्घटना की स्थिति में मुआवजा , मेडिकल सुविधा हेतु , भत्ता भी नहीं प्रदाय किया जा रहा है सभी ठेका कर्मचारियों ने मानसिक अशांति और आक्रोश व्याप्त है समान कार्य समान वेतन की मांग को लेकर ठेका कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है । जिसमे ठेका विधुत कर्मचारी चंद्रसेन पटेल , दीपक सिदार ,देवेंद्र गुप्ता ,  तिलक सिदार , उमेश भगत , ईश्वर भगत , विनोद , कृष्णा उरांव , पिलाल व अन्य कर्मी शामिल रहे ।

IMG 20210917 212704

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment