


चंद्र शेखर जायसवाल लैलूंगा की रिपोर्ट
ग्रामीणों में आक्रोश शव लेकर पंचायत को घेरा, तहसीलदार के आश्वासन के बाद शांत हुए ग्रामीण

विदित हो कि हाल ही कुछ महीने पूर्व में ग्राम पंचायत सुरँगपानी द्वारा ग्राम विकास के तहत लाखों रुपए खर्च कर गांव के खंभे में स्ट्रीट लाइट लगवाया गया है। जो कि स्ट्रीट लाइट की सामान घटिया एवं निम्नस्तर के होने के कारण लगने के 10 दिनों में ही कहीं तार तो कहीं स्विच जल गए हैं। जिसे यहां के ग्रामीणों ने कई बार मौखिक तौर पर स्ट्रीट लाइट कनेक्शन स्विच सुधारने के लिए बोल चुके हैं। लेकिन सुधारने इस दिशा में पहल नहीं किया गया। नतीजतन शुक्रवार को एक युवक करेंट की चपेट में आने से जान गवाना पड़ा। हादसे के बाद धरने पर बैठे आक्रोशित ग्रामीण मृतक परिवार को मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया।मौके पर बागबहार तहसीलदार आर के मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य रत्ना पैंकरा, कोतबा चौकी प्रभारी सी.पी. त्रिपाठी, बागबहार थाना प्रभारी, संजय जायसवाल, धनसिंह सिदार, सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।
आक्रोशित ग्रामीणों ने पंचायत के सामने शव को रख कर जताया विरोध –
ग्राम पंचायत में हुए घटिया स्तर के कार्य को लेकर हुए युवक की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पंचायत के सामने ही शव रख कर सरपंच, उपसरपंच, एवं सचिव के घटिया कार्य के कारण युवक की मौत हुई है। ग्रामीणों ने शव को लेकर धरने में बैठकर विरोध कर सरपंच सचिव पर कार्यवाही की मांग कर रहे है। जब तक कार्यवाही नहीं होगी शव नहीं हटाने की बात कह रहे हैं। ग्रामीण धनसिंह सिदार ने बताया कि ग्राम पंचायत के अनुसार गांव में लाखों खर्चकर लगभग 200 स्ट्रीट लाइट लगाने की बात कही जा रही है। लेकिन गांव में उतने बिजली के खंभे नहीं लगे है फिर 200 स्ट्रीट लाइट लगाने की बात कहां तक सत्यता है जांच का विषय है।
स्ट्रीट लाइट के नाम से लाखों रुपये वारेन्यारे
ग्राम विकास के नाम से लाखों रुपये गबन करने का भी आरोप ग्रामीणों ने लगाते हुए कहा कि 200 स्ट्रीट लाइट लगवाने के नाम से करीब 5 लाख 59 हजार पंचायत ने खर्च किया गया है। घटिया एवं निम्नस्तर के होने से इसमें भारी भ्रष्टाचार की गई है। जहां भी स्ट्रीट लाइट लगाया गया है सभी निम्नस्तर स्विच, तार लगे हुए हैं। जिसके कारण खंभे में करेंट प्रवाहित हो रहा है। जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
आर मिश्रा, नायब तहसीलदार बागबहार।
बिजली करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है। मृतक परिवार को शासन के प्रावधान तहत मुआवजा प्रकरण बना कर भेजा जाएगा। परिवार को तुरंत राहत के लिए सरपंच द्वरा 15000 रुपये दिए गए ।


