धरमजयगढ़ वन मंडल के इस मार्ग में घूम रहा दर्जन से अधिक हांथीयो का दल

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240514 WA0023

डेस्क खबर खुलेआम

लैलूंगा से हीरालाल राठिया

धरमजयगढ़ वनमण्डल क्षेत्र कुलमिलाकर हाथी प्रभावित व हाथी रहवास क्षेत्र में तब्दील हो गया है इस बात से अब नकारा नही जा सकता है यह बात हाथियों की लगातार यहाँ मौजूदगी से स्पष्ठ हो गया है इसी बात का प्रभावित क्षेत्रवासीयों में चिंता का शबब है।
ख़बर में आगे आपको बता दें,जानकारी के आनुसार आज शाम करीब 6:30 बजे छाल रेंज के पुरूँगा से सिथरा मार्ग में 14 हाथियों की चहलकदमी की ख़बर ग्रामीण समेत विभाग को हुई उसके बाद विभाग चौकन्ना हो गया और संबंधित मुख्य सड़क में तंबू डंडा लेकर तैनात हो गए ताकि हाथी से किसी भी तरह की अप्रिय घटना सामने न आए 14 हाथियों का दल एक जंगल से सड़क पार कर दूसरे जंगल की ओर जब तक चले नही गए तब तक विभागीय अमला राहत की सांस नही लिए जब हाथियों का दल वहाँ से आगे निकल गया उसके बाद लोगों को वहां से आने जाने की इजाजत दी गई ।
बहरहाल क्षेत्र में हाथियों की आमदरफ्त थमने का नाम नही ले रहा है ऐसे में विभाग हर एक एंगल पर हाथी व इंसानी सुरक्षा को लेकर हर सम्भव प्लान कर रही है ।हाथी से आमजन की सुरक्षा विभाग की पहली प्राथमिकता है साथ ही वन्य प्राणी की सुरक्षा भी बेहद महत्पूर्ण है ऐसे में दोनों को बराबर का महत्व देते हुए विभाग द्वारा सुगम उपाय करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment