डेस्क खबर खुलेआम
हीरालाल राठिया लैलूंगा
खरसिया विकास खंड खरसिया के माता संतोषी पटेल पिता राजेश कुमार पटेल की लाडली पुत्री प्रिंसी पटेल ने 10 वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट 96.36 प्रतिशत अंक प्राप्त कर हायर से सेकंडरी मुड़पार सहित पुरे खरसिया ब्लाक में प्रथम स्थान बनाया है। प्रिंसि पटेल ने इस उत्कृष्ट परिणाम का श्रेय अपने विद्यालय के शिक्षक सहित अपने माता पिता को दिया है। उन्होंने आगे समस्त छात्रों को संदेश देते हुए कहा कि विद्यालय में शिक्षक के द्वारा जो पढ़ाई जाती है उसे घर पर आकर प्रतिदिन रिवीजन करें साथ ही समस्त विषयों का समयानुसार पढ़ाई करें। जो विषय पढ़ने का मन करे उसे पहले पढ़ें उसके बाद सभी विषयों की पढ़ाई करें जिससे सभी विषय की तैयारी आपके परीक्षा पूर्व हो जाएगी और परीक्षा समय तनाव बिल्कुल न लें साफ मन से तैयारी कर परीक्षा में बैठें। वही उनके इस सफलता से पुरे अंचल के साथ साथ अपने समाज हरदिहा पटेल समाज को गौरवान्वित किया है। प्रिंसी की सफलता से उनके प्राचार्य अवतार सिंह वारे व उनके शिक्षक, दादी चमेली पटेल दादा चुनी लाल पटेल, दीदी हेमा, पायल, भईया यशवंत पटेल हरदिहा पटेल समाज के युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हीरामणि पटेल जी ने बधाई प्रेषित करते हुए प्रिंसी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है उन्होंने कहा कठिनाइयों के बीच सफलता अर्जित कर आप ने साबित किया है की प्रतिभा सुविधाओं की मोहताज नहीं होती। दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ सच्ची लगन और परिश्रम से सफलता निश्चित है। आपके माता पिता और गुरु धन्य है पुनः आपको बधाई और शुभकामनायें। उनके इस उत्कृष्ट अंक से परिवार और क्षेत्र में हर्ष है।