बड़ी खबर धरमजयगढ़ वनमंडल से आ रही है जहां पर 26 हाथियों का एक बड़ा झुंड देखने को मिला है। बता दें वैसे तो धरमजयगढ़ वन मंडल में हाथी का मामला आम बात हो गई है, वन मंडल के कहीं ना कहीं क्षेत्र में हाथियों का आमद की विचरण करने का खबर देखने व सुनने को मिलता ही रहता है , वहीं आज शाम हाथी का एक महा झुंड पुरूंगा और किदा के बीच छाल रेंज के किदा बीट में 26 हाथी का एक झुंड विचरण कर रहे हैं। हाथी की खबर लगते ही क्षेत्रों के लोगों में हलचल मच गई है। वहीं किसानों के खेत में फसल लहरा रहे हैं। हाथी आए दिन किसानों के फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। जिससे क्षेत्र के किसानों को चिंता सता रही है।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।