
लैलूंगा तहसील से महज 16 किलोमीटर की दूरी पोकडेगा गाव का मामला सामने आया है । बीते दिन 29 तारिक को गाव के सन्तोषी यादव ने अपने घर में ही फांसी लगा कर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली । बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत पोतरा की लड़की संतोसी यादव को शादी कर पोकडेगा दिया गया था, वहाँ वो अपने दोनों बच्चे के साथ खुश रहती थी। लेकिन एक माह पूर्व पोकडेगा रोजगार सहायक (करम साय चौहान) द्वारा नाजायज़ संबंध बना कर उसे शादी का झांसा दे कर अपने घर ले आया । और अपने पत्नि के साथ एक ही घर मे रखा था । करम साय चौहान पहले सेशादीशुदा है और 2 बच्चे भी है लेकिन एक माह तो सब के रजा मंदी में गुजर गया। लेकिन 29 तारीख रात को अचानक कुछ हुवा, जिसके कारण संतोसी यादव ने फाँसी लगा कर आत्महत्या कर ली । इस बात का पता चला तो पूरे गाँव मे हल्ला हो गया। लैलूंगा थाना में सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया गया, पुलिस ने शव को पंच नामा कर पोस्टमार्टम करने भेज दिया है , लैलूंगा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।












