धरमजयगढ़ में लोकशाही पर हावी अफसरशाही …!!

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
AVvXsEi26 utR0T758dU2tzqxMY3pC MY1dQoHIunzlT0efqscVJ6jHP HflFONNa4oTwsbb1YegIZAPda9mSan7QGqgjVHDvnU58viL3O4tmmTuLRtV3SQL12YUL2BQSQPkXsg92FApD0ow3pU4hHUhZmnCJKgYhNWkOVYvsyUVai0qbaVey1AYzf V4DaMA=w400 h339
रिषभ तिवारी धरमजयगढ़ से:

अधिकारियों द्वारा की जा रही जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा – ज.पं.अध्यक्ष

धरमजयगढ़ :- धरमजयगढ़ जनपद पंचायत अध्यक्ष पुनीत राठिया ने अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा किये जाने का आरोप लगाते हुए गहरी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सिर्फ अधिकारियों का राज चल रहा है। जबकि निर्वाचित एवं मनोनीत प्रतिनिधियों की लगातार उपेक्षा की जा रही है। पुनीत राठिया ने धरमजयगढ़ के दशहरा मैदान में नवरात्रि पर्व के दौरान मीना बाजार लगाए जाने की अनुमति दिये जाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब ग्रामीण क्षेत्रों में किसी भी प्रकार के सामुहिक आयोजन करने की अनुमति प्रशासन के द्वारा नहीं दी जा रही है तो फिर धरमजयगढ़ में होने वाले ऐतिहासिक दशहरा पर्व पर मीना बाजार की अनुमति नहीं दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नियमों को ताक पर रख कर स्थानीय प्रशासन ने इसकी अनुमति दी है। इस विषय पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि यहां के विभागीय अधिकारियों की मनमानी चरम पर है। जनप्रतिनिधियों की किसी भी बात को अधिकारी नजरअंदाज करते हैं। उन्होंने हाल में ही बिरहोर बाहुल्य गांव में हुए एक शिविर का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां भी किसी भी जनप्रतिनिधि को नही बुलाया गया था। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि जमीनी स्तर पर कार्य करते हैं जिसके कारण वे ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत होते हुए उनका बेहतर एवं त्वरित निराकरण करने में सहयोग करते हैं। 

AVvXsEiLt1q7px9g YLYlxdE8p B21QYOe2YW4 73V2slaqCP2FXPo l f bRK46n2cQ7Shv72N0XgGT16z55dEYN c2Y6VYFwTfagfjLEEoo tSJfRZRfP5gSpRnpcs31 JIc3MadzM56gMi5whTSm5qd0 k3lU TfD6ppFw9t02ZnPmT8aIPOclwQlc4VATg=w400 h339


इसके अलावा कांग्रेस के युवा नेता भवानी सोनी ने भी मीना बाजार की अनुमति दिये जाने पर प्रशासन को आड़े हाथों लिया। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि जब दुर्गा पंडाल में भंडारा लगाने, प्रसाद बाँटने पर भी पाबंदी लगाई गई है तो मीना बाजार की अनुमति किस आधार पर दी गई है। उन्होंने कहा कि दशहरा मेला के दौरान अच्छी खासी भीड़ होती है मीना बाजार के कारण और ज्यादा लोग आएंगे। ऐसे में किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित होती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। उल्लेखनीय है कि अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा किये जाने की खबरें पहले भी आती रही हैं। जनता के प्रति नौकरशाही एवं लोकशाही दोनों की अपनी जिम्मेदारियां हैं। दोनों के साझा प्रयासों से ही जन कल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन सम्भव है। यह भी कि बेलगाम अफसरशाही लोकतंत्र के लिए अहितकर है।

AVvXsEh9vSaaqFtDN2K03VNsxrhvvVQNq6lmcDqoYt bDCp4ZqjseNxgJPvoJ6SFRwNXndxoUNxSpTi5ouRcLftmJ9f6nwRMFzljfq21dX1rvDJzj7Q7W9UJyBgpZGZYs8pfIKjGutjg3KCQxlP3alk8juMnTms8y4kDq6GP5TrwxwLlVKQYf iiiF6LEa7y3A=w400 h266



Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment