एक तरफ नवरात्रि व दशहरा जैसे त्योहार मनाया जा रहा है नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में माँ दुर्गा की मूर्ति विराजमान किया गया जगह जगह रावण दहन की तैयारी जोरों पर है नवरात्रि दशहरे में आसपास के गाँव वाले अधिक संख्या में माँ दुर्गा के दर्शन करने आते है जिसके कारण नगर में भीड़भाड़ बनी रहती है ऐसे में साफ सफाई , सुरक्षा व सुविधाओं को लेकर नगर पंचायत की बड़ी जवाबदेही तय होती है शासन ने नगर पंचायत कार्यालय को नागरिक सेवाओ के लिए अति विशेष सेवाओ की श्रेणी में रखा गया , ऐसे समय मे महज कुछ दिनों पूर्व घरघोड़ा नप में सीएमओ का प्रभार लिए नए अधिकारी सुमित मेहता व उप अभियंता अजय प्रधान जैसे दोनो अधिकारियों का कार्यालय में नही होना कार्य के प्रति लापरवाही को इंगित करता है वही सीएमओ , इंजीनियर जैसे जिम्मेदार अधिकारियों के नही रहने से स्थानीय नागरिकों को पंडालो में नगर पंचायत द्वारा साफ सफाई के साथ पेय जल की व्यवस्था नही होने से आक्रोश व्यक्त है ।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार नगर पंचायत अधिकारी एक दिन पहले ही बिना किसी सूचना के कही निकल गए है वही हाल इंजीनियर साहब का भी है ।
त्योहार के समय मे नगर में अंधेरा कायम है जहां तक देखा जाए तो स्टेडियम से स्कूल चौक तक लाइट की व्यवस्था नही है जबकि आपको बता दे उसी जगह हाई स्कूल ग्राउंड पर रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है ऐसे त्योहार के समय नगर पंचायत के अधिकारियों की अनुपस्थिति गैर जिम्मेदारी रवैये को दर्शाता है