

डेस्क खबर खुलेआम
एसडीओपी धरमजयगढ़ के उपस्थिति में डॉग स्क्वायड ने किया मौके का निरीक्षण

घरघोड़ा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है प्राप्त जानकारी अनुसार घरघोड़ा बाय पास में युवती की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है । वही घटना की सूचना पर ग्राम पंचायत भेंडरा के सरपंच पति बच्चन राठिया पहुँच गए ही साथ ही ग्रामीण का भी हुजूम लग गया है घटना की सूचना थाना प्रभारी को दे दी गई है ।


ग्राम पंचायत भेंडरा सीमा से लगे बाय पास से भेंडरा जाने वाले सड़क के आसपास युवती की लाश मिली है लाश का चेहरा वाला हिस्सा घाँस से ढका हुआ है मृतिका की उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष बताई जा रही है मृतिका हरे रंग की टॉप और काले रंग की लेगिंस पहने हुए है गले मे आर्टिफिशियल मंगल सूत्र और पैरो में पायल पहने हुए है। घटना स्थल पर घरघोड़ा थाना प्रभारी अमित तिवारी अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद थे , रायगढ़ से आई डॉग स्क्वायड की टीम ने स्थल निरक्षण किया । घटना को गंभीरता से लेते हुए एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धान्त तिवारी भी घटना स्थल पहुँच कर मौका मुआयना किया ।

फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए घरघोड़ा हॉस्पिटल भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा ।

एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धान्त तिवारी ने बताया कि प्रथम दृष्टिया हत्या की आशंका है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा ।












