लंबित मांगों को लेकर निकली रैली
आंगन बाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ घर घोड़ा द्वारा प्रांतीय निकाय के निर्णय अनुसार आज 23 अक्टूबर शनिवार को अपनी लंबित मांगी की पूर्ति हेतु संतोष पाण्डेय प्रांतीय उपाधयक्ष प्रदेश तृतीय वर्ग शा कर्मचारी संघ ममता पुर सेठ अध्यक्ष आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के नेतृत्व में विशाल रैली निकाल कर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व घर घोड़ा के माध्यम से माननीय प्रधान मंत्री भारत सरकार,माननीय मुख्यमंत्री छ ग शासन को ज्ञापन सौंपा गया ,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय से प्रतिनिधि कुबेर देवांगन द्वारा ज्ञापन लिया गया, इस विशाल रैली में अमला बसंती खाखा,कुंती गुप्ता,लोकेश्वरी, इस्वरी राय,प्रतिमा साहू,सरस्वती गुप्ता,निरा ,अश्वनी दर्शन सर्वेश मरावी अवम सैकड़ों की संख्या में आंगन बाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मौजूद थीं प्रमुख मांगों में 1, शिक्षा कर्मियों की भांति ,शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए एवम उसी तरह पूरी की जाय ।
2, मध्य प्रदेश की तरह दस हजार रूपए स्वीकृत किया जाय ।
3,मिनी आंगन बाड़ी को पूर्ण आंगन बाड़ी बनाया जाय
4,सुपर वाईजर के रिक्त पदों पर शत प्रतिशत वरिष्ठता के अनुसार कार्यकर्ता को शीघ्र भरा जाय
5, 25 प्रतिशत का बंधन समाप्त किया जाय
6, मासिक पेंशन, ग्रेजुटी,समूह बीमा का लाभ प्रदान किया जाय।
7, मोबाइल नेट चार्ज ,मोबाइल भत्ता प्रदान किया जाय,जब तक भत्ता प्रदान नहीं किया जाता है तब तक मोबाइल से कोई काम न लिया जाय।
9, अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान किया जाय ।
अगर इसके बाद मांग पूर्ण नहीं होता है तो प्रांतीय निकाय के निर्णय अनुसार आगे की घोषित कार्यक्रम के तहत आन्दोलन को गति प्रदान किया जाएगा ।