शेखर जायसवाल की रिपोर्ट :
पुलिस अधीक्षक के दिशानिर्देश में जिले के सभी थानों में गांजा पकड़ो अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत लैलूंगा पुलिस ने भी एक स्विफ्ट कार सहित 70 किलो गांजा पकड़े है रात्रि में मुखबिर से सूचना मिली कि ग्रे कलर का स्विफ्ट कार में गांजा सफ्लाई हो रहा है जो तोलमा सोनाजोरी तरफ से आ रही है वही पुलिस पार्टी ने घेराबंदी कर घात लगाए थे तभी एक स्विफ्ट कार सामने आते दिखा जिसको रोकने का प्रायस किया लेकिन कार तैर तेज गति से भागने का प्रयास किया गया जिसको पालिस ने दूर तक पीछा करते रहे स्विफ्ट कार भागने के दौरान पंचर हो गया जिसको मांझीआमा गांव तरफ लेकर जाकर रास्ते मे छोड़ कर आरोपी फरार हो गया जिसको लैलूंगा पुलिस ने गांव वालो के समक्ष गाड़ी खोलकर देखा गया , जिसमें 71 पैकेट गांजा पाया गया अज्ञात आरोपी के ऊपर अपराध दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश की जारी है पुलिस ने दावा किया है जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।