दूसरा डोज 100% प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य पूरा किया …
जिस तरह से कोविडकाल में जिला कलेक्टर भीम सिंह ने काम किया किसी से छिपा नही है , जिला कलेक्टर ने कोरोना समय में सवेदनशीलता के लोगो की सुरक्षा के मामले के साथ टीकाकरण का प्रदेश के अन्य जिलों से हमेसा एक कदम आगे रहते हुए टीकाकरण का महाअभियान चलाया जिसका नतीजा आज देखने को मिलता है जिले की कई ब्लाक मुख्यालय 100 % टीकाकरण पूर्ण कर लिया गया है । जिसमे घरघोड़ा में भी शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण पूरा कर लिया गया है
जिले में कलेक्टर भीम सिंह के नेतृत्व में कोविड टीकाकरण का द्वितीय चरण का अभियान पूरी गति से जारी है , तमनार और बरमकेला के बाद अब घरघोड़ा ब्लॉक में भी प्रथम एवं द्वितीय डोज में शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है , घरघोडा मे वैक्सीन के लिए क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम व एनजीओ की वॉलिंटियर्स द्वारा व्यापक स्तर पर जनजागरूकता का कार्य किया जा रहा है । इससे जिले में वैक्सीनेशन के कार्य को तेज गति मिली है ! इस दौरान लोगों को टीकाकरण के फायदों के बारे में अवगत कराया जा रहा है ! साथ ही तेजी से वैक्सीनेशन कार्य के लिए कुशल रणनीति भी बनाई गई है , इसी का परिणाम है
घरघोड़ा ब्लॉक में शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया , यह उपलब्धि कलेक्टर महोदय भीम सिंह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस. एन. केशरी के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी (रा) अशोक कुमार मार्बल , खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ एस.आर. पैंकरा, तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत घरघोडा, डॉ रंजन तिर्की , कोविड टीकाकरण नोडल अधिकारी डॉ विकास कुमार शर्मा, डॉ भानू प्रकाश कुर्रे , डॉ अजय राठिया, सहायक नोडल अधिकारी विनोद एक्का , विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक घनश्याम प्रधान के नेतृत्व में व समस्त चिकित्सा अधिकारी, पर्यवेक्षक, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, कोविड 19 डाटा संकलनकर्ता रिपोर्टकर्ता सुनीत कुजूर वैक्सीन हैंडलर श्रीमती पुष्पलता नायर, वैक्सीनटोर श्रीमति सरिता, रोहित डनसेना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घरघोड़ा व विकासखण्ड घरघोड़ा के मितानिन कार्यक्रम के समस्त सदस्यों , नर्सिंग स्टाफ , कार्यकर्ता ,सहायिका, प्रेम जी फाउंडेशन के वॉलिंटियर्स, सरपंच , सचिव , जनप्रतिनिधियों , स्वयंसेवी संगठन, आम जनता के सहयोग से कोविड 19 महामारी से लड़ने में टीका लगवा कर समाज के लोगों सुरक्षित करने हेतु बिना भेदभाव सभी लोगों को जागरूक करते हुए यह लक्ष्य प्राप्त किया है!!
खंड चिकित्सा अधिकारी (डॉ एस.आर. पैंकरा)-यह उपलब्धि अपने आप मे ऐतिहासिक एवं महत्वपूर्ण है। हमने वैक्सीनशन का लक्ष्य को पूर्ण कर कोरोना की लड़ाई अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए विकासखंड घरघोड़ा के साथ ज़िले , राज्य और देश को सुरक्षित रखने में अपनी भूमिका को निभाया है!!वैक्सीनशन के शतप्रतिशत लक्ष्य के बावजूद भी हमें कोरोना की लड़ाई में दो गज की दूरी, मास्क का नियमित उपयोग और सामाजिक दूरी से दैनिक जीवन जीने का प्रयास करना है , कोरोना के कोई लक्षण होने पर तुरंत जांच करा कर स्वयं, परिवार और समाज सुरक्षित रखना होगा!!सभी के सहयोग से ही कोरोना महामारी पर हम विजय प्राप्त करेंगे ।