डेस्क खबर खुलेआम
हीरालाल राठिया
रायगढ़ लोकसभा प्रत्याशी मेनका सिंह को लेकर कुछ नेताओ के द्वारा लिखा पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है पत्र में उल्लेख किया गया है कि रायगढ़ लोकसभा अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिये आरक्षित सीट है। जहाँ से कांग्रेस पार्टी ने डॉ मेनका देवी मिश्रा पति परिवेश मिश्रा को प्रत्याशी बनाया है। जोकि आदिवासी समाज के लिये बहुत ही अपमानजनक है। चूंकि इस क्षेत्र से विशुध्द आदिवासी वर्ग के कई दावेदारो ने अपना आवेदन प्रस्तुत कर चुनाव लड़ने के लिए टिकट का मांग किया था। लेकिन सभी को नजर अंदाज कर एक गैर आदिवासी समाज में शादी किये हुए महिला को प्रत्याशी बनाकर आदिवासी समाज के संवैधानिक अधिकार का हनन किया है। जिसका आदिवासी समाज घोर विरोध करता है। सभी दावेदार एवं आदिवासी समाज की मांग है कि किसी आदिवासी को टिकट देकर रायगढ़ की घोषित फर्जी आदिवासी प्रत्याशी को बदला जाए अन्यथा हम सभी आदिवासी समाज घोर विरोध करेंगे। अतः आदिवासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए रायगढ़ लोकसभा की प्रत्याशी को तत्काल बदलकर अन्य दावेदारो का चयन करने की बात लिखी गई है
घरघोड़ा की सर्व आदिवासी महिला नेता सुलोचना राठिया ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस किसी आदिवासी नेता को पार्टी टिकट देती तो सर्व आदिवासी समाज सहयोग करने के लिए विचार करती । कांग्रेस के वर्तमान प्रत्याशी से घरघोड़ा सर्व आदिवासी समाज संतुष्ट नही है ।