पत्थलगांव। विधानसभा क्षेत्र पत्थलगांव की विधायक गोमती साय ने क्षेत्रवासियों को सनातन नववर्ष, चैत्र नवरात्रि, गुडी पडवा एवं चैतीचांद की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इस अवसर पर सभी नागरिकों के लिए सुख – समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। उन्होंने कहा है कि चैत्र माह के पहले दिन से सनातन नववर्ष, गुड़ी पड़वा और नया संवत्सर शुरू होता है। साथ ही इस दिन से नौ दिनों तक चलने वाले शक्ति आराधना के पर्व नवरात्रि का भी शुभारंभ होता है।श्रीमती साय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में मां शीतला, दंतेश्वरी माता, माँ महामाया, बम्लेश्वरी माता, कंकाली माता, कुरदगढ़ी माता, बिलईमाता, चंद्रहासिनी देवी तथा अन्य स्वरूपों में मां भगवती विराजमान हैं। चैत्र नवरात्रि के अवसर पर छत्तीसगढ़ में लोग भक्ति-भाव और उत्साह के साथ नौ दिनों तक देवी आराधना का पर्व मनाते हैं। उन्होंने देवी भगवती से प्रार्थना की है कि उनका आशीर्वाद क्षेत्रवासियों पर बना रहे और निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर रहे।
सनातन नववर्ष, चैत्र नवरात्रि, गुडी पडवा एवं चैतीचांद की क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं। गोमती साय
Previous Articleचोरी की 5 बाइक के साथ चोर गिरफ्तार
Khabar Khule Aam Desk
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।
Related Posts
Add A Comment