
आज घरघोड़ा खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ एसआर पैंकरा से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम भेंगारी स्थित टीआरएन एनर्जी कंपनी में कार्यरत कर्मचारी व उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित पाए गए है । संक्रमित पाए गए मरीज घरघोड़ा के वार्ड 1 में रहते है । पाए गए मरीजो में 1 को सर्दी जुखाम व 1 अन्य को फीवर के लक्षण पाए गए है पाए गए मरीजो की जाँच एंटीजन किट से किया गया है

स्वास्थ्य विभाग नोडल अधिकारी विनोद एक्का सह अधिकारी रोहित कुमार डनसेना द्वारा मरीजो के संपर्क आये लोगो का ट्रेसिंग किया जा कर आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है
जिस तरह से कुछ दिनों से रायगढ़ जिले में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है लापरवाही बरतने का समय नही है कोविड नियमों का पालन करें और अपने जागरूक नागरिक होने का परिचय दे।।

