लैलूंगा । गौरी शंकर शिव मंदिर नहरपारा में आज बैठक आयोजित किया गया था जिसमें गौरी शंकर मंदिर समिति का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से बज्रदास महंत (भूकंप) को अध्यक्ष चुना गया इसके अलावा उपाध्यक्ष के लिए शेखर जयसवाल सचिव विनय ठाकुर कोषाध्यक्ष पंकज सिंह सहसचिव अशोक सिंह को बनाए गए मंदिर समिति के सलहाकार के रूप में पंडीत श्री परमानंद शास्त्री,उपेंद्र सतपथी जी को पद से सुशोभित किया गया है।
समिति का उद्देश्य गौरी शंकर मंदिर में आध्यात्मिक,धार्मिक भावना का विकास करना है हिन्दू संस्कृति के सनातन धर्म को घर घर तक पहुंचाने का कार्य करेगी अध्यक्ष बज्रदास महंत ने सभी संरक्षको का ॐ नमःशिवाय के गमछा पहना कर संम्मान किया गया साथ ही सभी सदस्यों का भी सम्मान किया गया जल्द ही समिति के द्वारा रजिस्ट्रेशन कराने और बैंकिंग प्रक्रिया को पूरा किया जायेगा मंदिर का रख रखाव सहित विभिन्न प्रकार के कार्य को विस्तार किया जाएगा , मंदिर समिति के संरक्षक के रूप में रविन्द्र कुमार भागवत,दिलीप कुमार गुप्ता,रामेश्वर चौहान,फतेचन्द पटेल संरक्षक की जिम्मेदारी देकर समिति को मजबूती मिलेगी ।
वरिष्ठ जनों का मार्ग दर्शन प्राप्त होता रहेगा मंदिर समिति के बैठक में समिति के कार्यकरणी सदस्य विजय कुमार ठाकुर,राम कृष्ण ठाकुर,वीरेंद्र शाह,श्याम ठाकुर,शंकर ठाकुर,पंकज गुप्ता,सीताराम ठाकुर,शंकर ठाकुर,प्रमोद प्रधान,डाक्टर श्यामल सरकार सहित आदि उपस्थित थे।