थाना धरमजयगढ़ में नाबालिग बालिका का पिता गांव के कुछ लोगों के साथ आकर थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक विजय पैंकरा को उसकी नाबालिग लड़की के साथ गांव में पिछले दो ढाई माह से मेहमानी पर आये अकील साय पिता टंगरू साय (उम्र 20) वर्ष निवासी ग्राम सरहापानी थाना सीतापुर अंबिकापुर (सरगुजा) द्वारा शादी घर में जाते समय रास्ता रोक कर जबरन जंगल ले जाकर दुष्कर्म करना बताया गया । थाना प्रभारी द्वारा आरोपी अकील साय के विरूद्ध धारा 376(3) भादवि 4,6 पास्को एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अपने स्टाफ के साथ आरोपी की पतासाजी, गिरफ्तारी के लिये रवाना हुये । आरोपी अकील साय गिरफ्तारी से बचने के लिये गांव से फरार हो गया था ।
महिला संबंधी अपराध को गंभीरता पूर्वक लेते हुए एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री दीपक मिश्रा द्वारा पुलिस की एक टीम आरोपी के गृहग्राम सीतापुर रवाना किया गया तथा एक टीम टीआई विजय पैंकरा के नेतृत्व में धरमजयगढ़ क्षेत्र में पतासाजी किया जा रहा था जिसे रिपोर्ट दर्ज के 24 घंटे के भीतर आमानारा जंगल में छिपे होने की मुखबिर सूचना पर पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है । आरोपी को कल न्यायिक रिमांड पर भेजा जावेगा ।