बज्रदास महंत की रिपोर्ट :
लैलूंगा की बेटियों के क्रिकेट खेल के प्रति जुनून को देखते हुवे आज दिनांक 15/12/21 को ग्राम झरन(लैलूंगा) में बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ माँ सेवा भारती समिति द्वारा किया गया, जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से टीम आने की संभावनाएं है-बिलासपुर, रायगढ़,भिलाई, रायपुर, जांजगीर-चम्पा, अम्बिकापुर, बस्तर,सारंगढ़,संभावना है ।
जिसमें मुख्य अतिथि एस.एस. रात्रे विशिष्ट अतिथि जगत राम सतरंज, रॉकी एक्का नायब तहसीलदार, जी.आर. जाटवर बीईओ, माँ सेवा भारती समिति अध्यक्ष श्रीमती शांता भगत बी.डी.सी.), नगर पंचायत लैलूंगा सी.एम.ओ., पी.एस. एस. भगत, प्राचार्य पुत्री शाला लैलूंगा मनीष मित्तल अध्यक्ष छ. ग. कॉमर्स ऐशोसिएशन लैलूंगा, दिपक सिदार जिलाध्यक्ष यु.टो.गो.स., मीडियाकर्मी व ग्रामीणों की उपस्थित में प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ , प्रतियोगिता में प्रथम पुरुष्कार- 21 हजार एवं ट्राफी ,द्वितीय पुरुष्कार-11 हजार एवं ट्राफी, तृतीय पुरुष्कार-51 सौ एवं ट्राफी, रखी गई है। निश्चित ही ये आयोजन ग्रामीण वनांचल क्षेत्र की बच्चियों के लिये क्रिकेट के क्षेत्र में नया मुकाम लिखने में नीव का पत्थर साबित होगा। पूर्व में भी बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा चुका है ,लैलूंगा की बेटियां राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ की टीम से खेलती हैं।आयोजन को सफल बनाने के लिए सविन भगत,सत्रुधन भगत ममता भगत ,मनीष भगत, आरती मुंडा सुलहना यादव,वीरेंद्र सारथी ,छमेश महंत, सूरज कनौजिया, की विशेष भूमिका रही।