कोतवाल मनीष नगर की टीम को दुष्कर्म के दो मामलों में आरोपी अजित महंत और पुरषोत्तम पटेल को गिरफ्तार करने में कामयाब , आरोपियों को रिमांड पर भेजा ..!!

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
AVvXsEgDtnECrtAeX7Jtnfa5VX2PmJ02TO12BTigC6GNaWhBxTtfI1QwmYAZbZDldnIMRN 46K pfpwOKPIS1TI8KkXGWVZdc41kjPP8lTkX5PDxHfyE1BAeTq1OTpjJXcmF8dxLJ7TaagYGPdgiEW5C4MuykoNvG RGwUmTcdNDZX GWwgwWgB0cyfelA3wgg=w400 h315

सात महीने से युवती का शोषण कर रहे आरोपी को रिपोर्ट के 5 घंटे के भीतर टीआई कोतवाली ने किया गिरफ्तार

महिला का शारीरिक शोषण कर फरार हुआ आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया रिमांड 

महिला संबंधी अपराधों में गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करने वाली कोतवाली पुलिस द्वारा कल दिनांक 16/12/2021 की रात्रि युवती द्वारा दर्ज कराये गये दुष्कर्म रिपोर्ट पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराध दर्ज के पांच घंटे के भीतर थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष नागर द्वारा स्टाफ के साथ आरोपी की पतासाजी के लिये उसके ठिकानें पर दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया जिसे आज रिमांड पर भेजा गया है । 

AVvXsEih u9ZYvst7AFkFQ70H0Ti9EoFR8zsJ0WJ5A0Fvzl9XCWezVyO7aLNOe0z9zXvPy7GCyJWHgHYYVdESiRarmTtkulmQcDepkfkJ5h8tJzEvaAKcKqiFrXimTnMRD3gWFIKITJnJNNdHhJMAFOoqZ4XjL6B bzNAS8qefBNABtk98M8sjPV0W3X5xupHA=w225 h400

पीड़ित युवती कल दिनांक 16.12.2021 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि करीब 08 माह पहले अजीत महंत से जान परिचय हुआ था । दोनों में प्रेम संबंध होने के बाद से अजीत महंत पिछले सात महीनों से शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण कर रहा है । युवती बताई कि उसके बातों पर विश्वास कर उसका साथ देती रही । पिछले माह अजीत द्वारा शादी करने से साफ इंकार कर देने पर अजीत महंत के घर जाकर उसके माता-पिता से मिली पर उनके द्वारा अलग-अलग जाति समाज के हो शादी नहीं कर सकते कहकर मना कर दिये । तब युवती द्वारा अजीत महंत पर रिपोर्ट दर्ज कराया गया । थाना प्रभारी कोतवाली मनीष नागर, उप निरीक्षक मानकुंवर के हमराह स्टाफ आरोपी अजीत महंत पिता मनोहर दास महंत उम्र 21 वर्ष  निवासी सरस्वती शिशु मंदिर रोड़, लक्ष्मीपुर थाना कोतवाली रायगढ़ को रिपोर्ट दर्ज के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । 

AVvXsEhfaKCuswdebZi7RsEurQSCBBCtSIBoEj0rRICEt 4SDkZoCiv5d1Tvx4PdmpUuq5PYrRdDnMzhHXo5TWMpHJy3HD8ihUfiUD9R mGTOY Cw Eot0YVmxa41wQgEMEDEOxaCsBp04HlNCRsbSVQk89ebmt0dx5eANTKSZCqiOd5EQTHOblbLt3QiHxA=w194 h400
एक अन्य दुष्‍कर्म प्रकरण के फरार आरोपी पुरूषोत्तम पटेल पिता कृपाराम पटेल उम्र वर्ष निवासी देवलसुर्रा थाना पुसौर हाल मुकाम वाल्मिकी अम्बेडकर आवास रायगढ़ को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । प्रकरण की पीड़िता दिनांक 26.12.2021 को थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि जनवरी 2017 में पुरूषोत्तम पटेल ऊर्फ पुरूषोत्तम राज निवासी देवलसुर्रा पुसौर घर में वायरिंग का काम लिया था, इस दौरान जान परिचय हुआ था । उसके बाद से पुरूषोत्तम का इसके घर आना जाना था । माह फरवरी 2021 से पुरूषोत्तम पटेल शादी का आस्वासन देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा । दिनांक 21/11/2021 को पुरूषोत्तम पटेल इसे बताया कि उसके घर वाले दुसरी लडकी से शादी कर रहे हैं, इसके द्वारा विरोध करने पर पुरूषोत्तम पटेल इसे घर पर छोडकर चला गया । थाना कोतवाली में महिला द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने पर आरोपी फरार हो गया था जिसे आज मुखबिर सूचना पर गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।



Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment