महिला का शारीरिक शोषण कर फरार हुआ आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया रिमांड
महिला संबंधी अपराधों में गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करने वाली कोतवाली पुलिस द्वारा कल दिनांक 16/12/2021 की रात्रि युवती द्वारा दर्ज कराये गये दुष्कर्म रिपोर्ट पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराध दर्ज के पांच घंटे के भीतर थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष नागर द्वारा स्टाफ के साथ आरोपी की पतासाजी के लिये उसके ठिकानें पर दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया जिसे आज रिमांड पर भेजा गया है ।
पीड़ित युवती कल दिनांक 16.12.2021 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि करीब 08 माह पहले अजीत महंत से जान परिचय हुआ था । दोनों में प्रेम संबंध होने के बाद से अजीत महंत पिछले सात महीनों से शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण कर रहा है । युवती बताई कि उसके बातों पर विश्वास कर उसका साथ देती रही । पिछले माह अजीत द्वारा शादी करने से साफ इंकार कर देने पर अजीत महंत के घर जाकर उसके माता-पिता से मिली पर उनके द्वारा अलग-अलग जाति समाज के हो शादी नहीं कर सकते कहकर मना कर दिये । तब युवती द्वारा अजीत महंत पर रिपोर्ट दर्ज कराया गया । थाना प्रभारी कोतवाली मनीष नागर, उप निरीक्षक मानकुंवर के हमराह स्टाफ आरोपी अजीत महंत पिता मनोहर दास महंत उम्र 21 वर्ष निवासी सरस्वती शिशु मंदिर रोड़, लक्ष्मीपुर थाना कोतवाली रायगढ़ को रिपोर्ट दर्ज के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।