रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ क्षेत्र में बीते कुछ सालों से जंगली हाथियों का क्षेत्र में आवागमन बढ़ गया है। शाम ढलते ही जंगली हाथियों का दल रिहायसी इलाके की ओर रूख करते हैं। तो कहीं जंगली हांथीयो का दल दिनदहाड़े सड़क किनारे घूमते नजर आ जाते हैं जिसके कारण सड़क में आवागमन पूरी तरह ठप्प हो जाता है , क्षेत्र में जंगली हाथियों की मौजूदगी से यहां के ग्रामीणों में दहशत फैल गया है। बता दे कि धरमजयगढ़ वन मंडल व घरघोड़ा उप वन मंडल के कया व जमाबीरा रोड में उस वक्त अफरा तफरी की स्थिति निर्मित हो गई जब जंगल से निकलकर रिहायशी इलाकों में प्रवेश करते ही गजराज के चिंघाड से पूरा गांव भयभीत हो गया मिली जानकारी के अनुसार जमाबीरा और कया में हांथियों का समूह निकल आया था जंगली हाथियों की चिंघाड़ से देखते ही देखते पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। ग्रामीणों की मानें तो क्षेत्र के जंगल में कई जँगली हाथी घूम रहे है। जिससे इस क्षेत्र के ग्रामीण दहशत में हैं वहीं संबंधित विभाग और सरकार की तो अब तक इस विकराल समस्या से निजात दिलाने कोई माकूल व्यवस्था सामने नहीं आई है। जंगली हाथियों की लगातार बढ़ती संख्या से पूरे धरमजयगढ़ वन मंडल में एक तरह से अघोषित रूप से उनका कब्जा होते जा रहा है। धरमजयगढ़ वन मंडल में चारो ओर हाथी ही हाथी है रोजाना किसी न किसी क्षेत्र में जंगली हाथियों के द्वारा रिहायशी क्षेत्र में प्रवेश कर फसल व घरों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, ऐसे में धर्मजयगढ़ क्षेत्र के ग्रामीण रतजगा कर अपनी तथा अपने फसल की सुरक्षा में लगे हुए हैं।
हांथीयो के चिंघाड़ से क्षेत्र थर्राया , इन क्षेत्रों के जंगलो में है घूमते नजर आ रहे ..!!
Published On: December 18, 2021 10:11 pm