उरबा से 40 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240329 WA00482

डेस्क खबर खुलेआम

थाना प्रभारी निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर द्वारा लगातार अवैध शराब को लेकर कार्यवाही कर रहे है आज थाना क्षेत्र के गांव में मुखबीर सक्रिय कर लगातार अवैध शराब पर कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम में आज दिनांक 29/03/2024 के सुबह मुखबीर से मिली सूचना पर ग्राम उरबा दर्रीपारा में तमनार पुलिस द्वारा शराब रेड के लिए दबिश दिया गया । थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शीष कुमार यादव अपने बाड़ी में अवैध रूप से महुआ शराब की बिक्री कर रहा है । पुलिस मौके पर जाकर संदेही शीष कुमार को तलब किया गया, कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने शराब बिक्री करना स्वीकार किया और अपने बाड़ी के झोपड़ी से 20 लीटर क्षमता वाले एक प्लास्टिक जरकिन और पांच-पांच लीटर क्षमता वाले चार प्लास्टिक के जरकिन में भरा कुल 40 लीटर महुआ शराब लाकर पेश किया जिसकी विधिवत जप्ती की गई । आरोपी आरोपी शीष कुमार यादव पिता स्व. नवबोधन यादव उम्र 30 वर्ष सा. उरबा के कृत्य पर थाना तमनार में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है । शराब रेड कार्यवाही में प्रधान आरक्षक संतोष कुर्रे, आरक्षक अमरदीप एक्का, पुरुषोत्तम सिंह सिदार और पुष्पेन्द्र सिदार शामिल थे ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment