



डेस्क खबर खुलेआम …..
जशपुर:–(पत्थलगांव) स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की प्रिंसिपल द्वारा किया गया एक और बिल भुक्तान का मामला सामने आया है जो की बिल में साफ देखा जा सकता है कि आत्मानंद संस्था के नाम का तक नही दर्शाया गया है।


है ही नही किसी निजी व्यक्ति के नाम के बिल को प्रिंसिपल द्वारा बिना जांचे परखे भुक्तान कर दिया गया । स्वामी आत्मानंद प्रतिष्ठित संस्था के प्रिंसिपल द्वारा ऐसी लापरवाही करना भ्रष्टाचार की और इशारा करती है! पूरे मामले में जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं ।














