मारुति ईको कार , इनवर्टर और एक्साइड बैटरी चोरी के नाबालिग सहित 4 चोर गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240320 WA00062

डेस्क खबर खुलेआम www.khabarkhuleaam.com

14 मार्च को पुलिस चौकी खरसिया में अभिषेक टोपनो पिता स्व. श्री वीरेन्द्र टोपनो उम्र 41 वर्ष जवाहर कालोनी खरसिया द्वारा उसके घर के बाहर खड़ी मारुति ईको वेन कार सीजी 10 एफ.ए. -2683 की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध वाहन चोरी का अपराध दर्ज चौकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक संजय नाग द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उनके मार्गदर्शन पर प्रशिक्षु आईपीएस एवं थाना प्रभारी खरसिया आकाश श्रीश्रीमाल के निर्देशन पर पूर्व चोरी में संलिप्त आरोपियों एवं संदिग्ध युवकों से पूछताछ कर मुखबिर लगाकर पतासाजी की जा रही थी । इसी दरमियान मुखबिर सूचना पर आज चौकी खरसिया पुलिस ने हमालपारा के लक्की भट्ट और उसके साथी ओम केंवट को हिरासत में लिया गया जिन्होंने अपने दो अन्य साथी (अपचारी बालकों) के साथ मिलकर जवाहर नगर से मारुति ईको वेन कार की चोरी करना तथा इसी साल फ़रवरी माह में हमाल पारा के लकड़ी टाल ऑफिस से एक एक्साईड बैटरी, इनवर्टर, कैमरा और नगदी रकम 5000 की चोरी करना बताएं । आरोपी (1) लक्की भट्ट पिता स्वर्गीय राकेश भट्ट उम्र 19 साल निवासी नया मोहल्ला वार्ड क्रमांक 1 हमालपारा चौकी खरसिया से एक एक्साइड बैटरी कीमत ₹12,000, ईको कार की बैटरी ₹7,000 तथा आरोपी (2) ओम केंवट पिता मनीराम केंवट उम्र 19 साल निवासी पनखतिया पार पुरानी बस्ती खरसिया चोरी की इन्वर्टर कीमत ₹6,000 और स्टेपनी ₹8,000 तथा दोनों विधि के साथ संघर्षरत बालको से चोरी ईको वेन कार सीजी 10 एफ.ए. -2683 मय चाबी कीमती 70,000 रूपये बरामद कर जप्त किया गया है । चारों आरोपितों को वाहन चोरी के अपराध क्रमांक 173/24 धारा 379 IPC तथा लकड़ी टाल ऑफिस से चोरी अपराध क्रमांक 109/2024 धारा 457,380 IPC में गिरफ्तार कर सक्षम न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment