प्रशासन# डेस्क खबर खुलेआम – क्राइम रिपोर्टर राजू यादव
धरमजयगढ़ विकासखंड क्षेत्र के शासकीय प्राथमिक शाला के भूमि पर एक ग्रामीण ने कब्जा कर बनाया मकान वही स्कूल परिसर में स्थित हैंडपंप को भी किया अपने कब्जे में करने का मामला सामने आया है।
मामला धरमजयगढ़ विकास खंड के ग्राम क्रिंधा के नेवारी डांड मोहल्ला स्थित शासकीय प्राथमिक शाला का है जहाँ स्कूल में 30 बच्चे अध्यनरत है, बताये अनुसार स्कूल के बगल में पंच चमोली बाई पति अघन साय और उसका भाई करम साय द्वारा स्कूल परिसर की जमीन पर कब्जा कर मकान बना लिया गया साथ ही शासकीय हैं डपंप में बोर लगाकर उसके कब्जाकर खेती किया जा रहा था।
और स्कूल वालो को पानी लेने से रोका जा रहा था जिसकी शिकायत पर ग्रामीणों द्वारा बैठक कर हैंड पंप से कब्जा हटवाया पर अघन साय द्वारा मकान निर्माण कर लिया गया। आपको बता दें, अघन साय की पत्नी चमेली बाई पंच है, जो ग्राम पंचायत में दबंगाई के दम पर अपना दबदबा बना कर रखी है,जिसके चलते सरपंच भी ज्यादा दबाव नही बना पाते जिससे उनके द्वारा सरकारी स्कूल के परिसर में कब्जा कर मकान बना लिया गया है।
वहीं ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत विकासखंड शिक्षा अधिकारी को किए है जिसके बाद बीईओ द्वारा हल्का पटवारी को मौका जांच में भेजा गया है जिसके बाद कार्यवाही करने की बात कही गई है।