महिला पंच की दबंगाई , सरकारी स्कूल की जमीन व हैंडपंप पर किया कब्जा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240317 WA0014

प्रशासन# डेस्क खबर खुलेआम – क्राइम रिपोर्टर राजू यादव

धरमजयगढ़ विकासखंड क्षेत्र के शासकीय प्राथमिक शाला के भूमि पर एक ग्रामीण ने कब्जा कर बनाया मकान वही स्कूल परिसर में स्थित हैंडपंप को भी किया अपने कब्जे में करने का मामला सामने आया है।

IMG 20240317 WA0017

मामला धरमजयगढ़ विकास खंड के ग्राम क्रिंधा के नेवारी डांड मोहल्ला स्थित शासकीय प्राथमिक शाला का है जहाँ स्कूल में 30 बच्चे अध्यनरत है, बताये अनुसार स्कूल के बगल में पंच चमोली बाई पति अघन साय और उसका भाई करम साय द्वारा स्कूल परिसर की जमीन पर कब्जा कर मकान बना लिया गया साथ ही शासकीय हैं डपंप में बोर लगाकर उसके कब्जाकर खेती किया जा रहा था।

IMG 20240317 WA00152

और स्कूल वालो को पानी लेने से रोका जा रहा था जिसकी शिकायत पर ग्रामीणों द्वारा बैठक कर हैंड पंप से कब्जा हटवाया पर अघन साय द्वारा मकान निर्माण कर लिया गया। आपको बता दें, अघन साय की पत्नी चमेली बाई पंच है, जो ग्राम पंचायत में दबंगाई के दम पर अपना दबदबा बना कर रखी है,जिसके चलते सरपंच भी ज्यादा दबाव नही बना पाते जिससे उनके द्वारा सरकारी स्कूल के परिसर में कब्जा कर मकान बना लिया गया है।

IMG 20240317 WA0016

वहीं ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत विकासखंड शिक्षा अधिकारी को किए है जिसके बाद बीईओ द्वारा हल्का पटवारी को मौका जांच में भेजा गया है जिसके बाद कार्यवाही करने की बात कही गई है।

IMG 20240317 WA0018

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment