रिषभ तिवारी की रिपोर्ट :
कार्यालय में मीटिंग के दौरान मचा हंगामा
धरमजयगढ़ के कृषि विस्तार अधिकारी कार्यालय में बुधवार को दोपहर मीटिंग के दौरान बवाल मच गया। विभागीय समीक्षा के लिए बुलाई गई बैठक के दौरान तीन ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों के बीच जमकर हाथापाई हुई। बताया जा रहा है कि इस बीच दोनों पक्षों में जमकर झड़प हुई। जिसमें दोनों पक्षों को मामूली चोटें आईं हैं। वहीं धरमजयगढ़ थाने में दोनों पक्षों के द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को कृषि विभाग के कार्यालय में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों की बैठक बुलाई गई थी। इस दौरान ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी ए के पटनायक के द्वारा विभागीय समीक्षा करने के साथ आवश्यक दिशानिर्देश दिए जा रहे थे। मीटिंग के दौरान ही किसी बात को लेकर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी लाल कुमार साहू, पवन साहू और ए के पटनायक के बीच तनाव का माहौल निर्मित हो गया। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर झूमाझटकी हुई। मीटिंग में मौजूद अन्य लोगों के द्वारा किसी तरह बीच बचाव किया गया। फिलहाल दोनों पक्षों के द्वारा धरमजयगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया गया है। इस संबंध में थाना प्रभारी विजय पैंकरा ने बताया कि दोनों पक्षों के द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार दोषियों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि पूर्व में ए के पटनायक प्रभारी वरिष्ठ कृषि विस्तार का पदभार संभाल चुके हैं। इस मामले में देर रात तक धरमजयगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने की कवायद चलती रही। पुलिस जांच के बाद ही इस विवाद के स्पष्ट कारणों का खुलासा हो पाएगा।