

चुनाव आयोग – डेस्क खबर खुलेआम
लोकसभा चुनाव 2024 और कुछ राज्य विधानसभाओं के कार्यक्रम की घोषणा करेंगे , इसके लिए चुनाव आयोग ने कल 16 मार्च दोपहर तीन 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. सूत्रों के मुताबिक, चुनाव आयोग की आज हुई बैठक के दौरान चुनाव को निष्पक्ष, शांति और बेहतर तरीके संपन्न करवाने के लिए कितनी फोर्स को संवेदनशील क्षेत्रों और राज्यों में तैनात करना है इस पर चर्चा की गई है।

इसके अलावा कितने चरणों में चुनाव संपन्न करवाया जा सकता है और किन राज्यों में पहले और किन राज्यों में बाद में चुनाव हो सकता है जैसे तमाम पहलुओं पर चर्चा हुई है. दोनों नए चुनाव आयुक्त को पूरी चुनावी प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी गई है।
बता दे कि नव नियुक्त निर्वाचन आयुक्तों.. ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने शुक्रवार को अपना प्रभार संभाल लिया है.













