पुलिस# डेस्क खबर खुलेआम ……
पुलिस को मिली बड़ी सफलता
जशपुर पुलिस ने तीन नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है दरअसल नारायणपुर थाना क्षेत्र से सटे इलाकों में बलरामपुर एवं जशपुर समेत झारखंड की पुलिस की टीम ने तीन नक्सली को हिरासत में लिया है। इनमें से एक नक्सली के पास एक-47 जैसे बड़े हथियार भी बरामद हुए हैं। खबर है कि तीनों नक्सली में से एक जशपुर जिले का ही निवासी बताया जा रहा है, बता दे कि नक्सलियों द्वारा काफी दिनों से जशपुर जिले में छिपकर बड़ी घटना को अंजाम दिए जाने की प्लानिंग करने की संभावना जताई जा रही , सभी नक्सलियों को नारायणपुर थाना क्षेत्र के करमा ग्राम में पकड़ाने को खबर है। खबर यह भी है कि नक्सलियों द्वारा गांव के स्थानीय लोगों की मदद से गांव में रहकर संदिग्ध गतिविधियों को अंजाम दिया जाने लगा था बताया जाता है कि जहां भी रहते थे वहां देर रात पिकअप से संदिग्ध सामान लोडिंग अनलोडिंग होने की भी खबर हैबता दे कि जेजे एमपी के सरगना नक्सली को जशपुर पुलिस, बलरामपुर पुलिस एवं झारखंड पुलिस के संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है इस संबंध में पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा एवं एसपी बलरामपुर एसपी जशपुर एवं झारखंड के पुलिस अधिकारी के उपस्थिति में प्रेस कॉन्फ्रेंस पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर के मीटिंग हॉल में आज 13 मार्च को समय 2:30 बजे मामले का खुलासा किये जाने की जानकारी मिल रही है