घरघोड़ा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत चिल्कागुड में पंडो जनजाति के लोग लगभग 20 परिवार निवासरत हैं जिसकी सुध लेने के लिए जनपद पंचायत सीईओ भुनेश्वर राज अपने टीम के साथ पहुंचकर पंडो जनजाति के लोगो से मुलाकात किया व उनके समस्यायों से अवगत हुए पंडो पारा में बोर खराब होने के कारण पानी की समस्या से जूझ रहे पंडो परिवार के लोगो के लिए तत्काल बोर को सुधार कराया गया जिससे पंडो समाज ने सीईओ की पहल पर खुशी जताई गई ।
साथ ही पंडो परिवार में अपूर्ण प्रधानमंत्री आवास को लेकर शासन को अवगत कराते हुए जल्द से जल्द समस्या का निराकरण करने की बात कही गयी है दौरा कार्यक्रम में भुवनेश्वर राज सीईओ जनपद , डमरूधर वरिष्ठ करारोपण अधिकारी अम्बिका पंडा करारोपण अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा से लंबोदर चंद्रा, ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, पंडो जनजाति के लोग शामिल रहे।