लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शासन की बैंक में किसानों का धान का पैसा निकलवाने और महतारी वन्दन जैसे योजनाओं के तेजी के साथ क्रियान्वयन को लेकर आज बैंकों में अचानक बेतहासा भीड़ उमड़ पड़ी , बैंकों के समक्ष सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर घरघोड़ा थाना प्रभारी शरद चन्द्रा टीम के साथ सड़क पर उतर कर लोगो को उठाई गिरी व पैकेट मारो से बचने के लिए समझाइस दी गई वही सेंट्रल बैंक शाखा की सुरक्षा जाँच किया गया ।
इसके अलावा बैंक की सीसीटीवी कैमरा, सायरन चेक किया गया, सिक्योरिटी गार्ड नहीं है, गार्ड तैनात करने हिदायत दिया गया।