सरकारी जमीन की फर्जी रजिस्ट्री मामले में हल्का पटवारी शिवानंद को किया निलंबित , घरघोड़ा प्रशासन ने रखा पक्ष ..!!

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

AVvXsEijS4LW6NnRqF3O iMLj k2kJLWIadc0rUq3xkrZ7vFvt5Ewnb0WYv7b1vwVCAtRqVcxWJVFxESZyTbvOqrhdLoKwSuD09l9iO5JgZu7AbTae1Bst B i6ApaU6wrH2kfsPCCdYjtar37uWcetGBiqVT6vHOEoX2U3IQ8XuY06YHx6ZmEGTPvz9toTA5Q=w294 h320

घरघोड़ा तहसीलदार व पुलिस कर रही जांच 

निष्पक्ष जांच के लिए पटवारी को किया गया सस्पेंड 

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राजस्व अभिलेख के साधारण करने हेतु भुइयां वेबसाइट पोर्टल तैयार किया गया है जिसमें ग्राम हल्का की शासकीय भूमि व मालिकाना हक भूमि की संपूर्ण जानकारी दर्ज रहती है । रायगढ़ जिला के घरघोड़ा तहसील में ग्राम कमतरा हल्का पटवारी शिवानंद गिरि के द्वारा डिजिटल वेबसाइट में छेड़छाड़ कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर के फर्जी रजिस्ट्री कराने का मामला सामने आया है मामले में मिली जानकारी के अनुसार पटवारी शिवानंद के द्वारा किसी फाल्स सिंह नाम के फर्जी व्यक्ति के नाम पर सरकारी जमीन को वेबसाइट में भूमि मालिक दर्शाया गया और जमीन की घरघोड़ा उप पंजीयक कार्यालय में रजिस्ट्री के कुछ दिनों बाद उसे वेबसाइट में सरकारी जमीन के रूप में दर्ज कर दिया गया जिसके कारण खरीददार लाखों रुपए की ठगी का शिकार हो जाता है फर्जीवाड़े की शिकायत उपरांत हल्का पटवारी शिवानंद गिरि को निलंबित कर दिया गया है । एसडीएम घरघोड़ा के द्वारा जांच टीम का गठन किया गया है टीम के द्वारा जाँच की जा रही है आने वाले समय में इस फर्जीवाड़े को लेकर बड़ा खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है मामले को लेकर जब हमने स्थानीय प्रशासन के तहसीलदार से बात की तो उन्होंने स्पष्ट रूप से प्रशासन का पक्ष रखा और हमें बताया कि निश्चित तौर पर फर्जीवाड़ा किया गया है मामले में निष्पक्ष जांच की जा रही है जिसमें आने वाले समय में संलिप्त कई लोगो पर एफआईआर दर्ज होने की संभावनाएं हैं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जमीन की रजिस्ट्री के पहले पटवारी द्वारा उप पंजीयक को इसकी जानकारी दी गई थी इस मामले को लेकर घरघोड़ा पुलिस भी जांच में जुटी है वेबसाइट में छेड़छाड़ के मामले को स्पष्ट रूप से जानने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा रायपुर से वेबसाइट की संपूर्ण जानकारी मंगाई गई है जानकारी आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी । अब देखने वाली बात होगी कि आने वाले समय में उक्त फर्जीवाड़े मामले की दोषियों पर कार्यवाही होती है या कार्यवाही कागजों तक सीमित होगी । 


जमीन फर्जीवाड़े मामले में पटवारी को निलंबित किया गया , जाँच की जा रही है जाँच में जरूरी आवश्यक दस्तावेज रायपुर से मंगाई गई है जानकारी आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी , मामले में दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी  – सिद्धार्थ अंनत तहसीलदार घरघोड़ा

मामले की शिकायत मिली है जांच की जा रही है जांच के आधार पर एफआईआर दर्ज किया जाएगा – अमित सिंह थाना प्रभारी घरघोड़ा






Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment