4 दिवसीय जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
AVvXsEg Lxt2ilv F9H NyOORSMj58AM7EDEHm9QZGm1hMvbd ynoL5oHmIg zULhNy0LsPS6XTEoneatVdpIqFp6d5 0I2Gd2GmjWEaP0B vbdR9XLUcfxtr3azzsO02B95 kRHWG7QgJU4tQUnoARHhmUVR6VNsAdhVo6mcxjM aea 2hkmpA3clclsq2byg=w304 h400

घरघोड़ा के टाउन हॉल में जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती शिवानी सिंह सिविल मजिस्ट्रेट , अध्यक्षता दीपक मिश्रा एसडीओपी धर्मजयगढ़ , कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सिद्धार्थ अनंत तहसीलदार  अमित सिंह थाना प्रभारी , डॉ. एसआर पैकरा चिकित्सा अधिकारी , केपी पटेल शिक्षा अधिकारी घरघोड़ा रहे ..


AVvXsEj5rqvLecUa3ZIoKYeuVubsxClNshn84hlS2 z BRCsqYv90eQ X3AlmqlQUfKVRv etzN z0 jFi41P8YZzfs 08elVPLqMbNU1c03qH1gX5s3qdhs9HCMf 0g UQ3rhPJGZcgtXCiLs3jwexe4AC8ZlXKnwb 7zdHrOwjqm6OPuGa4HNK0PeTnwt1fw=w400 h338


4 दिवसीय जिला स्तरीय आयोजित बैडमिंटन टूर्नामेंट में जिलेभर के खिलाड़ियों ने भाग लिया है जिसमे सारंगढ़ , रायगढ़ , तमनार , छाल , धरमजयगढ़ सहित क्षेत्र के खिलाड़ियों ने भाग लिया है ।  मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेल भावना के साथ खेलने के लिए  प्रेरित किया है । सिंगल में 32 टीम ,  डबल में 31 , 35 प्लस में 16 टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने खेल का जौहर दिखाने के लिए तैयार है । प्रतियोगिता के शुभारंभ में खिलाड़ियों के साथ दर्शकों से दीर्घा भरी हुई थी ।

समारोह का उदघाटन सिविल मजिस्ट्रेट श्रीमती शिवानी सिंह ने फीता काट कर किया । वही दीपक मिश्रा एसडीओपी , अमित सिंह थाना प्रभारी , डॉ. एसआर पैंकरा , संतोष पाण्डेय के बीच सद्भावना मैच खेला गया ।



Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment