प्रशासन के दिखावे की कार्यवाही के बाद शुरू हुआ रेत चोरी का खेल
कंचनपुर , बैहामुड़ा , चारपली , टेरम , कारीछापर , में धड़ल्ले से रात में हो रही चोरी का काम
रेत तस्करी के खेल में स्थानीय लोगो के जागरूक विरोध के बाद जीवनदायिनी कुरकुट के घाटों से हो रहे रेत तस्करी हो रही है मुख्यमंत्री के आदेश के बाद 5 – 7 अवैध रेत ट्रेक्टर वालो पर कार्यवाही की गई । परंतु इसके महज कुछ दिनों बाद फिर से बुलन्द हौसलों के साथ रेत तस्करी का शुरू होना इंगित करने काफी है कि रेत तस्करों के मन मे प्रशासन का तनिक भी भय नही है । प्रशासन और रेत तस्करों मिली भगत की बातें भी जनचर्चा का विषय बनती रही हैं । हालांकि प्रशासन ने कंचनपुर घाट पर रेत तस्करों पर आशिंक कार्यवाही कर मिलीभगत की बातों को जस्टिफाई करने की कोशिश की परन्तु कार्यवाही के चंद दिनों बाद ही तस्करों का फिर से सक्रिय होना प्रशासन के लिए नई चुनौती है और अब देखना होगा कि मुख्यमंत्री के आदेश पर तस्करों पर प्रशासन का डंडा चलता है ढाक के तीन पात होता है ।
आखिर क्यों नही रेत तस्करों में प्रशासन का रत्ती भर भय
घरघोड़ा क्षेत्र में रेत तस्करी के स्वर्ग बने कंचनपुर घाट में स्थानीय लोगो के तीव्र विरोध के बाद लगभग बन्द पड़े रेत तस्करी के काम को अब तस्कर नई जुगत से पुनः गति देने आमादा हैं । कंचनपुर घाट से रेत की चोरी बन्द होने के बाद तस्करों ने घरघोड़ा से सटे ग्राम के टेरम आस पास के घाटो को नये तस्करी का पॉइंट बना कर काम शुरू कर दिया है । टेरम के पास छिरभौना , कारीछापर जैसे नदी घाटों से तस्करी का खेल बेरोकटोक जारी है । तस्करों द्वारा पुनः बड़े पैमाने पर इन घाटों से ट्रेक्टर के जरिये अवैध रूप से रेत की तस्करी चालू कर दी गयी है ।