हरे कृष्ण हरे कृष्ण हरे राम हरे से गूंजा ग्राम पड़िगांव 23 वा वर्ष अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ का समापन ..!!

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

AVvXsEiyElKQ1h17LOCR 7gDxfnsoRE1 ilDTQ1Efvssor7uygkx1F4MsAAvqA9jgfSBZ5zLTGIchgKcSer7ns17iyvwbtoza4L11Ao e6S 9wLkDs60e r8r3wBDalAl90iiWqeMAQgWT3LmESeKlpTX2 ygdpHrhlVDlLEPfdfQA3WX7Jek1ijt923ax8tsQ=w304 h400

नरेश राठिया तमनार से :-

विकासखण्ड तमनार के ग्राम पंचायत पड़ीगांव में अष्ट प्रहरी  नाम यज्ञ अखंड कीर्तन का आयोजन का रविवार को समापन हुुुआ। अष्ट प्रहरी चौक में आयोजित 24 घंटे अष्ट प्रहरी हरी नाम यज्ञ अखंड कीर्तन कार्यक्रम का रविवार शाम को दधि भंजन, नगर भ्रमण के साथ धूमधाम से सम्पन्न हुआ। तीन दिन तक अखंड कीर्तन के आयोजन से समूचा क्षेत्र के भक्त गण हरे कृष्ण हरे राम के नाम से भक्ति भाव में सराबोर रहे,वही तीन दिन तक भक्त गण कार्यक्रम स्थल में डेरा डाले रहे एवं हरे कृष्ण हरे राम नाम का जाप करते रहे। रविवार की सुबह ग्राम वासी महाआरती के बाद राम नाम यज्ञ का वैदिक उधाारण के साथ मंतरुचारणं पश्चात विधि विधान से पूजा सम्पन्ना के बाद अखंड कीर्तन का समापन हुआ। नाम यज्ञ समापन के बाद कीर्तन मण्डली रंग गुलाल के साथ पूरे नगर में भ्रमण कर नृत्य के साथ एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर मृदिंग की थाप से समाज के पारम्परिक वेषभूसा धारण कर भक्त नाचने गाने लगे, इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाए भी शामिल हुए। नगर भ्रमण ने दौरान सभी ग्राम वासी भगवान जी का पग धोकर पूजा अर्चना कर आशिर्वाद लिए। सभी महिलाएं एवं पुरुष एक साथ बैठकर मन्त्र उधाारण के बाद महाप्रसाद ग्रहण किये। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ग्राम वासी आयोजक समिति का महत्वपूर्ण योगदान रहा।




Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment