ग्राम पंचायत कोसमघाट में नीलकंठ महादेव मंदिर का स्थापना किया जा रहा है जिसमे 3 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है नीलकंठ महादेव मंदिर लोगो का आस्था का केंद्र बना । 3 दिवसीय कार्यक्रम में पहले दिन महिलाओं द्वारा कलश यात्रा, कर्मा नृत्य , रात्रि कीर्तन भजन , दूसरे दिन कीर्तन पार्टी के द्वारा भजन , तीसरे दिन भजन गायन के साथ रात्रि नाटक मंडली द्वारा नाटक का आयोजन किया जाएगा, गाँव के सुपरधन राठिया ने बताया कि मंदिर स्थापना गाँव और क्षेत्र के सुख शान्ति के साथ खुशहाली के लिए बनाया गया है कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ बड़ी संख्या ने आसपास के कूडूमकेला, पूरी, पुसलदा सहित ग्रामीण शामिल हो रहे है शिव मंदिर स्थापना अवसर पर महाशिवरात्रि पर्व में भक्तों की भीड़ लगेगी जिसमे क्षेत्र से लगे आसपास के ग्रामीण नीलकंठ महादेव मंदिर दर्शन के लिए शामिल होंगे । जिसमे क्षेत्र के लोगो में मंदिर स्थापना को लेकर भारी खुशी देखने को मिल रही है ।
कुडुमकेला के आचार्य राजाराम के सानिध्य में 3 अन्य पंडितों द्वारा विधिवत स्थापना पूजन किया जा रहा जन सहयोग के श्रमदान से नीलकंठ महादेव मंदिर बनाया गया ।